विधानसभा चुनावों के लिए खटाना ने पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार किया
जम्मू, 11 जुलाई (हि.स.)। वीरवार को राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने एक के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें कीं। उन्होंने विधानसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार किया। यह बैठकें पुंछ जिले के मेंढर, पुंछ और सुरनकोट विधानसभा क्षेत्रों में हुईं। खटाना के साथ भाजपा नेताओं का एक दल भी था जिसमें संजीव कुमार, हाजी ताज खान, यूसुफ खान, काफिल खान, माजरा, डीडीसी सोहिल मलिक, अजहर मन्हास और कई अन्य शामिल थे।
दौरे का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरना और मतदाता सूचियों को सुव्यवस्थित करना था। पुंछ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित बैठकों के दौरान पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए सांसद खटाना ने मतदाता जुड़ाव और पंजीकरण के लिए एक व्यापक रणनीति की रूपरेखा तैयार की। खटाना ने कहा बीजेपी बीएलए1, बीएलए-2 और वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ मिलकर प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में नए मतदाता पंजीकरण प्रयासों की अगुवाई करेगी। उन्होंने 25 जुलाई से शुरू होने वाले नए मतदाता पंजीकरण के लिए घर-घर अभियान पर जोर दिया।
सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मसौदा मतदाता सूची की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने और 25 जुलाई से 9 अगस्त तक दावे और आपत्तियों की अवधि के दौरान उचित उपाय करने का निर्देश दिया। इस पहल का उद्देश्य चुनावों से पहले एक संपूर्ण और सटीक मतदाता सूची सुनिश्चित करना है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।