केसरी ने ग्राम रक्षा समूह के सदस्य की हत्या की निंदा की
जम्मू, 29 अप्रैल (हि.स.) । सोमवार को शिव सेना हिंदुस्तान जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी ने उधमपुर जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान ग्राम रक्षा समूह (वीडीजी) के एक सदस्य की हत्या पर कड़ी निंदा व्यक्त की। जम्मू में मीडिया से बात करते हुए केसरी ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे एक सप्ताह के भीतर जम्मू क्षेत्र में दूसरा आतंकवादी हमला बताया।
उन्होंने कुछ ही दिन पहले राजौरी जिले में एक सरकारी कर्मचारी की लक्षित हत्या का हवाला देते हुए आतंकवादी गतिविधियों में हालिया वृद्धि पर प्रकाश डाला। केसरी ने जम्मू-कश्मीर एलजी प्रशासन से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने और केंद्र शासित प्रदेश में शांति बहाल करने का आह्वान किया। शांतिपूर्ण जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों के फिर से बढ़ने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए केसरी ने सरकार से सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने और हिंसा के ऐसे कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को तेजी से पकड़ने का आग्रह किया।
केसरी ने हमलों के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्र शासित प्रदेश में विकासात्मक प्रगति में उनके व्यवधान पर जोर दिया। उन्होंने ऐसे खतरों का मुकाबला करने और क्षेत्र में शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों के संकल्प की पुष्टि की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।