जम्मू-कश्मीर के लोगों से माफ़ी मांगे केजरीवाल -रूहुल्लाह मेहंदी
श्रीनगर, 15 अक्टूबर हि.स.। श्रीनगर से सांसद और एनसी नेता आगा रूहुल्लाह मेहंदी ने मंगलवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जम्मू-कश्मीर के लोगों से माफ़ी मांगने को कहा। रूहुल्लाह की यह प्रतिक्रिया तब आई जब आप प्रमुख ने उमर अब्दुल्ला को सुझाव दिया कि अगर उन्हें आधे राज्य को चलाने में कोई कठिनाई होती है तो वे उनसे सलाह लें।
रूहुल्लाह ने कहा कि वह भारत ब्लॉक का हिस्सा हैं। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर पीड़ित है। इसलिए हमें काम करने का तरीका याद दिलाने से पहले उन्हें आत्मनिरीक्षण भी करना चाहिए और जम्मू-कश्मीर के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। हम गठबंधन में उनकी भागीदारी का सम्मान करेंगे।
सांसद ने उम्मीद जताई कि केजरीवाल ने आत्मनिरीक्षण किया होगा और महसूस किया होगा कि यह कितनी बड़ी गलती थी। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केजरीवाल देश के पुनर्निर्माण में भागीदार बने रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।