कविन्द्र गुप्ता ने अनुच्छेद 370 के दावों को लेकर क्षेत्रीय दलों की आलोचना की

WhatsApp Channel Join Now
कविन्द्र गुप्ता ने अनुच्छेद 370 के दावों को लेकर क्षेत्रीय दलों की आलोचना की


जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविन्द्र गुप्ता ने अनुच्छेद 370 की बहाली के बारे में जनता को कथित रूप से गुमराह करने के लिए क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की तीखी आलोचना की है। उनकी यह टिप्पणी पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के उस बयान के जवाब में आई है जिसमें उन्होंने सुझाव दिया था कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश करने की कोशिश करेगी ताकि क्षेत्र के विशेष दर्जे को रद्द करने के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया जा सके।

भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए गुप्ता ने अब्दुल्ला की टिप्पणियों को दिवास्वप्न करार दिया और क्षेत्रीय दलों पर अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से सार्थक कार्रवाई करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने हाल के लोकसभा चुनावों में अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती की चुनावी हार को जनता द्वारा उनके रुख को अस्वीकार करने के सबूत के रूप में उजागर किया।

गुप्ता ने भाजपा की आगामी विधानसभा चुनाव संभावनाओं पर विश्वास व्यक्त किया और कहा कि उम्मीदवारों का चयन आसन्न है। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्रीय नेतृत्व जम्मू-कश्मीर में आर्थिक विकास, सुरक्षा और राजनीतिक सशक्तिकरण सहित प्रमुख मुद्दों को संबोधित करने के लिए सक्रिय रूप से लगा हुआ है और प्रतिबद्ध है। गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि केवल भाजपा ही जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है और उन्होंने क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने और उनसे जुड़ने के लिए पार्टी के निरंतर प्रयासों का संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story