वार्ड 21 में गंदे पानी की उचित निकासी नहीं, समस्या को लेकर डीसी से मिला शिष्टमंडल
कठुआ 11 मार्च (हि.स.)। कठुआ शहर के वार्ड नंबर 21 के स्थानीय लोगों का एक शिष्टमंडल अपनी समस्यों को लेकर जिला उपायुक्त कठुआ से मिला। जिसमें उन्होंने वार्ड 21 में गंदे पानी की उचित निकासी की मांग की है।
शिष्टमंडल में रामनगर कॉलोनी के रहने वाले अमरनाथ ठाकुर ने बताया कि 1995 से पहले वार्ड नंबर 21 रामनगर कॉलोनी म्यूनिसिपल कमेटी की हद से बाहर थी। जोकि 1995 के बाद नगर परिषद कठुआ के अधीन हुई। लेकिन 25 साल गुजरने के बाद भी वार्ड 21 के मोहल्लों में वहां पर सीवरेज ना होने की वजह से गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 21 में करीब 5000 आबादी है और वहां के स्थानीय लोगों के घरों का गंदा पानी पुरानी नहर के साथ-साथ खाली पड़े प्लाटों में इकट्ठा होता है। जिसकी वजह से लोगों के घरों को काफी नुकसान हो रहा है और आने वाले दिनों में गर्मी के कारण गंदे पानी से मच्छर मक्खी का प्रकोप बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने वार्ड 21 में प्लाट बेचे थे उन्होंने गालियों और नालियों की उचित निकासी दिखाई थी, लेकिन अब बाद में उन्हीं लोगों ने गलियों पर अतिक्रमण कर रखा है जिसकी वजह से पानी की उचित निकासी नहीं है। शिष्टमंडल में आए स्थानीय लोगों ने डीसी कठुआ से मांग की है कि वार्ड नंबर 21 में राजस्व विभाग के साथ-साथ नगर परिषद कठुआ की टीम को मौके पर भेजकर जायजा करवाया जाए और नालियों के पानी की उचित निकासी की जाए।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।