निर्माण कार्य के दौरान गिरी दीवार, एक श्रमिक की मौत दो घायल
कठुआ, 28 जून (हि.स.)। कठुआ शहर के मच्छी तालाब क्षेत्र में एक निर्माण कार्य की साइट पर अचानक दीवार गिर गई जिसमें एक श्रमिक को मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार कठुआ शहर के मच्छी तालाब क्षेत्र में एक निजी मकान का निर्माण कार्य जारी था। जिसमें श्रमिक नए मकान की नीव निकाल रहे थे। तभी अचानक मकान के साथ लगती दीवार गिर गई। हलांकि श्रमिक नीव की अधिक खुदाई के लिए मना भी कर रहे थे। लेकिन मकान मालिक ने उन्हें खुदाई को जारी रखने के लिए कहा। तभी साथ लगती दीवार धंस गई और निर्माण कार्य में लगे तीन श्रमिक निचे आ गए। जिन्हें उपचार के लिए जीएमसी कठुआ ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्यों घायलों का उपचार जारी है। मृतक की पहचान राधा केवट पत्नी राजू कैवत उम्र 34 वर्ष निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान सुनीता केवट पत्नी सतीश केवट उम्र 32 वर्ष और गंगा पटेल पत्नी रोहित पटेल उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी छत्तीसगढ़ मौजूदा समय में शिव नागर कठुआ में रह रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।