जिले की दूरदराज पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा ने गति पकड़ी
कठुआ 01 दिसंबर (हि.स.)। कठुआ जिले के ब्लॉक धार-महानपुर, बग्गन और डिंगा-अंब की सात पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू हुई। इस कार्यक्रम में पीआरआई सदस्यों और स्थानीय लोगों की उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया देखी गई।
इस अवसर पर पंचायत चिलख-पश्चिम में उपाध्यक्ष जिला विकास परिषद कठुआ रघुनंदन सिंह, एसीडी कठुआ किशोर सिंह कटोच, पीआरआई और कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई जिसके बाद प्रतिभागियों को विकसित भारत संकल्प प्रतिज्ञा दी गई। एसीडी ने अन्य प्रतिभागियों के साथ लोगों को उनके कल्याण के लिए शुरू की गई कल्याण और विकासात्मक योजनाओं के लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए विकसित भारत संकल्प शिविर में भाग लिया। डीडीसी के उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार अंतिम छोर तक संभावित लाभार्थियों को लक्षित करने वाली सरकार की विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं में नामांकित होने के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। लोगों ने अभियान के महत्व पर जोर देते हुए भारत के प्रधान मंत्री के रिकॉर्ड किए गए संदेश को उत्सुकता से सुना। कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, प्रतिभागियों ने देश के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए, विकसित संकल्प भारत प्रतिज्ञा ली। इसके साथ ही उत्सव में स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जीवंत प्रदर्शन किया गया। यात्रा में जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जन धन योजना, पीएम आवास योजना और पीएम प्रणाम योजना सहित विभिन्न प्रमुख योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। बताया गया कि आईईसी वैन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में भ्रमण करेगी। सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) सामग्रियों का एक कॉम्बो, वैन का उद्देश्य केंद्र सरकार की असंख्य योजनाओं के बारे में सार्वजनिक जागरूकता पैदा करना है। इस पहल का उद्देश्य इन परिवर्तनकारी योजनाओं को लोगों के करीब लाना और विकास और प्रगति की भावना को बढ़ावा देना है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।