विकसित भारत संकल्प यात्रा ने कठुआ की दूर-दराज पंचायतों को कवर किया
कठुआ 06 दिसंबर (हि.स.)। कठुआ जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे जोरों पर चल रही है और कठुआ जिले के लोहाई मल्हार और डुग्गन ब्लॉक की दूर-दराज पंचायतों तक पहुंच गई है।
बुधवार को लोहाई मल्हार और डुग्गन ब्लॉक की 8 पंचायतों को वीबीएसवाई के तहत कवर किया गया, जिसमें नेल्हू, थल्ला अपर, थल्ला लोअर, मल्हार, सुरजन चक, चालोग और बारी शामिल थे। भारत के प्रधान मंत्री के संदेश को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थलों पर एकत्र हुए। लाभार्थियों, प्रगतिशील किसानों, उद्यमियों की सफलता की कहानियों की प्रस्तुति और केंद्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में प्रभावी आईईसी अभियान के अलावा, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजन स्थलों ने एक उत्सव जैसा माहौल प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर निर्वाचित पीआरआई और हितधारक विभागों के क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाई, इसके अलावा आईईसी वैन पर लगे एलईडी के माध्यम से ऑडियो-वीडियो सत्र स्थानीय लोगों के लिए प्रमुख आकर्षण बने रहे। आईईसी वैन ने आज दूर-दराज की पंचायतों को कवर किया जहां स्वच्छता सुविधाओं, आवश्यक वित्तीय सेवाओं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडरों तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ पेयजल आदि से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता प्रदान की गई।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।