वीबीएसवाई-पंचायत मेरथ में जिलाप्रभारी अधिकारी कविता गर्ग ने पंचायत का दौरा कर केसीसी स्वीकृत पत्र वितरित किए
कठुआ, 21 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिला कठुआ की पंचायत मेरथ में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की संयुक्त सचिव कठुआ जिले की प्रभारी अधिकारी के रूप में नामित कविता गर्ग ने कार्यवाही की अध्यक्षता की।
सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त सचिव कविता गर्ग ने लोगों के जीवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा लाए गए प्रभावशाली परिवर्तन को रेखांकित करते हुए लाभार्थियों से प्राप्त प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया में प्रतिबिंबित गहन सकारात्मकता पर जोर दिया। गर्ग ने प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने के यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला, जिसमें कई लोगों के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव की उम्मीद की गई, जो विभिन्न कारणों से सरकार की लाभकारी योजनाओं से अलग रह गए थे। कार्यक्रम के दौरान संयुक्त सचिव द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड लाभार्थियों के स्वीकृत प्रकरणों का वितरण किया गया। इससे पहले उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और संबंधित विभागीय कार्यक्रमों की संतृप्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्आलों का निरीक्षण किया।
जिला विकास परिषद के उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह ने दर्शकों को संबोधित करते हुए नागरिकों से विशेष सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से दिए जाने वाले अधिकतम लाभों का लाभ उठाने का आग्रह किया। पंचायत मेरथ में कार्यक्रम ने न केवल विकसित भारत संकल्प की प्रभावशाली प्रगति को प्रदर्शित किया। इससे पहले राजकीय मध्य विद्यालय मेरथ के विद्यार्थियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम का समापन आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव द्वारा प्रतिभागियों के बीच विकसित भारत प्रतिज्ञा के संचालन के साथ हुआ। इस अवसर पर डीसी कठुआ राकेश मिन्हास, बीडीसी चेयरपर्सन बरनोटी ब्रिजेश्वर सिंह, पीआरआई सदस्यों के अलावा जिला और क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।