विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत, योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किया प्रेरित
कठुआ 05 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा का कठुआ जिले के ब्लॉक हीरानगर, डिंगा-अंब और डुग्गन ब्लॉक की छह पंचायतों में पहुंचने पर पीआरआई, वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं और स्थानीय निवासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में हीरानगर ब्लॉक की पंचायत सतूरा, ब्लॉक डिंगा-अंब की कट्टली पंचायत के अलावा ब्लॉक डुग्गन की चार पंचायतों ढग्गर, धामन, दुलुंगल और डुग्गन में सभी हितधारकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। उन्होंने अभियान के महत्व पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री के रिकॉर्ड किए गए वीडियो संदेशों को ध्यान से सुना। प्रतिभागियों ने समग्र राष्ट्रीय विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए विकसित संकल्प भारत की शपथ ली। विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों ने मेरी कहानी, मेरी जुबानी पहल के तहत अपने अनुभव साझा किए और निर्बाध सेवाओं के वितरण के लिए आभार व्यक्त किया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया और उन्हें योजनाओं के लिए पंजीकरण करने और विभिन्न रोजगार और कल्याण आधारित योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न कल्याण, रोजगार, बीमा, सामाजिक सुरक्षा एवं आय सृजन आधारित योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।