वीबीएसवाई का लक्ष्य सहायता मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान कर स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाना
कठुआ 16 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न सरकारी योजनाओं के व्यापक कार्यान्वयन का बीड़ा उठाते हुए कठुआ जिले में महत्वपूर्ण प्रगति कर रही है।
यात्रा के दौरान ब्लॉक बिलावर की पंचायत किशनपुर, बिलावर और हट्टर के अलावा ब्लॉक बरनोटी की पंचायत हमीरपुर में एक उत्साही सभा हुई जहां कई प्रभावशाली सामुदायिक नेताओं, सरकारी अधिकारियों और विकास के प्रति उत्साही व्यक्तियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। एक समर्पित और एकीकृत दृष्टिकोण के माध्यम से वीबीएसवाई का लक्ष्य इन योजनाओं के लाभों को अधिकतम करना और कठुआ जिले में समुदायों पर स्थायी प्रभाव पैदा करना है। स्थानीय अधिकारियों, सामुदायिक नेताओं और सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर काम करके, वीबीएसवाई प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने, चुनौतियों पर काबू पाने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि इन योजनाओं का लाभ इच्छित लाभार्थियों तक पहुंचे। वीबीएसवाई की व्यापक कार्यान्वयन रणनीति में नियमित जागरूकता अभियान चलाना, इंटरैक्टिव प्रशिक्षण सत्र आयोजित करना और कठुआ जिले में योजनाओं की प्रगति और प्रभाव की बारीकी से निगरानी करना शामिल है। सहायता, मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान करके वीबीएसवाई का लक्ष्य स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाना है।
ब्लॉक भूंड के अंतर्गत आने वाली पंचायत डोडला के मोहिंदर कुमार जो पीएमएवाई के लाभार्थी भी हैं ने कहा कि हमारे जिले में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सरकारी योजनाओं का व्यापक कार्यान्वयन महत्वपूर्ण है। वीबीएसवाई हमारी आशा की किरण बन गई है जो हमें ऐसे भविष्य की ओर मार्गदर्शन कर रही है। अपने ठोस प्रयासों के माध्यम से वीबीएसवाई ने सतत विकास, बेहतर आजीविका और निवासियों के समग्र कल्याण की नींव रखी है। इस पहल का उद्देश्य देशव्यापी परिवर्तन को प्रेरित करते हुए भारत के अन्य क्षेत्रों के लिए एक मिसाल कायम करना है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।