सीएसआर के तहत गवर्नमेंट मिडिल स्कूल चक शेखां को मिली दो नई कक्षाएँ
कठुआ 18 मार्च (हि.स.)। कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) परियोजना के तहत गवर्नमेंट मिडिल स्कूल चक शेखां को गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने दो नई कक्षाएँ प्रदान की।
कंपनी ने छात्रों की शिक्षा के माहौल को बेहतर बनाने के लिए सीएसआर परियोजना के तहत स्कूल को दो नई कक्षाएँ प्रदान की हैं। यह नवीनतम योगदान गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के चल रहे समर्थन पर आधारित है, जिसने 2021 में स्कूल को अपनाया था। तब से कंपनी ने शैक्षिक सुविधाओं में सुधार के लिए लगातार निवेश किया है, जिसमें पिछले वर्ष एक वॉटर कूलर, वॉटर प्यूरीफायर, 10 कंप्यूटर और 10 पंखे भी शामिल हैं। सोमवार को आयोजित समारोह में स्कूल स्टाफ, छात्र और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के अधिकारी, जिनमें गौरव, अनिल, नरेश, योगेश और अन्य शामिल थे, ने भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए स्कूल के शिक्षक मनबीर सिंह संब्याल ने आयोजन के विस्तार के लिए गोदरेज समूह की सराहना की और कहा कि यह सहयोग इस बात को रेखांकित करता है कि कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी शिक्षा और सामुदायिक विकास पर सकारात्मक प्रभाव डालती है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।