सर्विस लेन पर खड़े बेतरतीब वाहनों की वजह से यातायात प्रभावित, सुध लेने वाला कोई नहीं

सर्विस लेन पर खड़े बेतरतीब वाहनों की वजह से यातायात प्रभावित, सुध लेने वाला कोई नहीं
WhatsApp Channel Join Now
सर्विस लेन पर खड़े बेतरतीब वाहनों की वजह से यातायात प्रभावित, सुध लेने वाला कोई नहीं


कठुआ, 05 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग हटली मोड़ से लेकर कालीबाड़ी तक सिक्सलेन निर्माण कार्य जारी है। जिसके चलते यातायात को सर्विस लाइन पर डाइवर्ट किया गया है। लेकिन सर्विस लेन से सटे दुकानदार अपने निजी वाहनों को विषेशतौर पर वाहनों की मरम्मत करने वाले दुकानदार वाहनों को सर्विस लेन के बीचो-बीच खड़ा कर देते हैं। जिसकी वजह से वाहन चालकों एवं राहगीरों को भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही अगर इन ट्रक चालकों को गाड़ी हटाने के लिए कहते हैं तो ट्रक चालक झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।

गौरतलब हो कि सिक्सलेन निर्माण कार्य के चलते आज कल सर्विस लाइन पर वाहनों की आवाजाही ज़्यादा हो गई है। दरअसल जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर से लेकर जम्मू तक सिक्सलेन का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग हटली मोड़ क्षेत्र से लेकर कालीबड़ी तक सिक्सलेन निर्माण कार्य जोरों पर है इसी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग की मुख्य लेन को बंद कर आवाजाही के लिए सर्विस लेन पर डाइवर्ट किया गया है। लेकिन सर्विस लेन से सटे दुकानदार अपने वाहनों को बेतरतीब खड़ा कर देते हैं। जिसके कारण लंबा जाम लगा रहता है और इस जाम में एम्बुलेंस भी कई बार फँस जाती है। वही संबंधित विभाग की भी नज़र इन तक नहीं पहुँची है। इस संबंध में आरटीओ कठुआ ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है अगर ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story