टिनी स्कॉलर्स स्कूल कठुआ द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
कठुआ 01 मार्च (हि.स.)। उभरते वैज्ञानिकों की प्रतिभा दिखाने के लिए टिनी स्कॉलर्स स्कूल लोगेट मोड़ कठुआ ने एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसे इसे दो श्रेणियों जूनियर विंग और सीनियर विंग में विभाजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कठुआ के मुख्य शिक्षा अधिकारी किशोर कुमार थे जबकि विशिष्ट अतिथि गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कठुआ के प्रिंसिपल मंगल सिंह थे। जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। पूरा कार्यक्रम प्रबंध निदेशक मनीषा गुप्ता और प्रिंसिपल रीना खजुरिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक पीजीटी नरेश्वर और अंकुश थे। स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा बनाई गई ढेर सारी रोमांचक और असाधारण परियोजनाएँ थीं। जिन मानदंडों के आधार पर निर्णय किया गया, उनमें आइडिया और प्रेजेंटेशन प्रमुख थे। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ मॉड्यूल और वर्किंग मॉडल बनाए। जूनियर विंग से दूसरा रनर अप सड़क दुर्घटना निवारण और ओवरलोडिंग ग्रुप था और पहला रनर अप बीज अंकुरण ग्रुप था। जूनियर विंग से विजेता लेजर सिक्योरिटी सिस्टम ग्रुप था जबकि सीनियर विंग से दूसरा रनरअप सस्टेनेबल डेवलपमेंट ग्रुप रहा और पहला रनरअप फ्लोर मिल ग्रुप रहा। इस विज्ञान प्रदर्शनी का विजेता सीनियर विंग से सिस्टॉर्म हाइड्रोलिक ब्रिज ग्रुप था। गौरतलब हो कि विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों के लिए विज्ञान के प्रति अपना जुनून दिखाने और अपने विचारों को अपने साथियों और व्यापक समुदाय के साथ साझा करने का एक अवसर था। पूरे कार्यक्रम की मेजबानी पूनम नंदा ने की।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।