नहीं रहे ठाकुर बलवंत सिंह कार्डिया

नहीं रहे ठाकुर बलवंत सिंह कार्डिया
WhatsApp Channel Join Now
नहीं रहे ठाकुर बलवंत सिंह कार्डिया


कठुआ, 24 जून (हि.स.)। दिवंगत ठाकुर बलवंत सिंह कार्डिया पूर्व अध्यक्ष बीडीसी बरनोटी (1978), जिला विकास परिषद जिला कठुआ के पूर्व सदस्य (1978) और पूर्व जिला अध्यक्ष डीसीसी कठुआ (1980) नहीं रहे, उन्होंने सोमवार शाम 7ः15 बजे अंतिम सांस ली। जिनका अंतिम संस्कार धन्नी रायती श्मशान घाट में होगा।

दिवंगत ठाकुर बलवंत सिंह कार्डिया जम्मू-कश्मीर की राजनीति के जाने-माने व्यक्तित्व थे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजीव जसरोटिया उनके दामाद हैं। उनके बेटे मुंसिफ बृज राज सिंह भी मशहूर शख्सियत हैं। उनके भतीजे चौधरी दविंदर सिंह बिंदू जिन्होंने बसोहली विधानसभा क्षेत्र से 2008 और 2014 में विधानसभा चुनाव लड़ा और चौधरी ब्रिजेश्वर सिंह इंदु जिन्होंने 2019-24 में बीडीसी ब्लॉक बरनोटी जिला कठुआ के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story