टैंकर ने पीछे से खड़ी टेंपो को मारी टक्कर, सभी सुरक्षित
कठुआ 09 फरवरी (हि.स.)। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, यह मुहावरा इस खबर में सटीक बैठता है। दरअसल जम्मू कठुआ राष्ट्रीय राजमार्ग कालीबाड़ी के समीप टैंकर ने यात्रियों से भरे टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। जबकि टेंपो ट्रेवल की पिछली सीट पर दो बच्चे सोए हुए थे लेकिन सभी सुरक्षित रहे।
जानकारी के अनुसार टेंपो ट्रेवल नंबर जेके08सी-9177 जोकि जम्मू से लखनपुर की तरफ आ रही थी। ठीक उसी दिशा पीछे से आ रहे एक टैंकर नंबर एनएल01एल-3723 ने जंगलोट मोड के समीप खड़ी टेंपो ट्रेवल के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें टेंपो का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे। टेंपो चालक ने बताया कि जम्मू से कठुआ की तरफ मथुरा उत्तर प्रदेश के यात्रियों को लेकर आ रहा था। तभी एक यात्री ने जंगलोट मोड़ के समीप पानी लेने के लिए गाड़ी को रुकवाया। जिसके बाद सड़क के किनारे गाड़ी को खड़ा कर दिया और यात्री पानी लेने चला गया। तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे एक टैंकर ने खड़ी टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। टेंपो चालक ने बताया कि टैंकर चालक ने शराब पी रखी थी जिसकी वजह से हादसा हुआ है। वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे के कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।