12वीं टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप- बुधवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए
कठुआ 03 जनवरी (हि.स.)। 12वीं पुलिस शहीद स्मारक इंटर जोन टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के नॉकआउट आधार मैच को आगे बढ़ाते हुए बुधवार दो क्वार्टर फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में खेले गए।
पहला क्वार्टर फाइनल मैच हरियाणा क्रिकेट क्लब बनाम वर्मा स्पोर्ट्स क्लब लुधियाना के बीच खेला गया, जिसमें वर्मा स्पोर्ट्स क्लब लुधियाना की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा क्रिकेट अकादमी की टीम 19.5 ओवर में 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्मा क्रिकेट क्लब की टीम ने दिए गए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और 18.5 ओवर में 05 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए, जिसमें ध्रुव सिंह ने 52 गेंदों में 06 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। इस प्रकार वर्मा क्रिकेट क्लब की टीम ने इस मैच को 05 विकेट से जीत लिया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी, जबकि मैन ऑफ द मैच आदित्य यादव को घोषित किया गया, जिन्होंने 3.5 ओवर में 18 रन देकर 04 महत्वपूर्ण विकेट लिए।
चैंपियनशिप का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच केकेआर मढ़हीन बनाम जीएसआई श्रीनगर के बीच खेला गया, जिसमें केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का लक्ष्य रखा। टीम के मुख्य स्कोरर शिखर रहे जिन्होंने 56 गेंदों में 08 चौकों की मदद से 62 रन और अभिषेक ने 27 गेंदों में 03 चौकों और 02 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएसआई श्रीनगर की टीम दिए गए लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 19.2 में 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार केकेआर मढ़हीन की टीम ने जीएसआई श्रीनगर की टीम को 22 रनों से हरा दिया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई, जबकि पीयूष को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिसमें उन्होंने 04 ओवर में 19 रन देकर 04 मुख्य विकेट लिए।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।