टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन दो मैच खेले गए, वर्मा क्लब साहनेवाल और एसपीजे गुड़गांव ने मारी बाजी

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन दो मैच खेले गए, वर्मा क्लब साहनेवाल और एसपीजे गुड़गांव ने मारी बाजी
WhatsApp Channel Join Now
टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन दो मैच खेले गए, वर्मा क्लब साहनेवाल और एसपीजे गुड़गांव ने मारी बाजी


कठुआ, 22 दिसंबर (हि.स.)। स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में 12वीं पुलिस शहीद स्मारक नॉर्थ जोन टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के चौथे दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच ग्रुप ए के चैंपियंस चंडीगढ़ बनाम वर्मा क्लब साहनेवाल टीम के बीच खेला गया और दूसरा मैच ग्रुप बी टीम के जेकेपी कठुआ बनाम एसपीजे गुड़गांव के बीच खेला गया।

सुबह के सत्र में पहला मैच वर्मा क्लब साहनेवाल बनाम चैंपियंस चंडीगढ़ टीम (ग्रुप ए) के बीच खेला गया, जिसमें वर्मा क्लब साहनेवाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चैंपियंस चंडीगढ़ टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। टीम के मुख्य स्कोरर विजय डोगरा रहे, जिन्होंने 46 गेंदों में 05 चौकों और 01 छक्के की मदद से सर्वाधिक 53 रन बनाए और अप्रयाल ने 11 गेंदों में 02 चौकों की मदद से 15 रन बनाए। 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्मा क्लब साहनेवाल की टीम ने दिए गए लक्ष्य को मात्र 15.1 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया, जिसमें टीम के मुख्य स्कोरर आदित्य यादव रहे, जिन्होंने 37 गेंदों में 10 चौकों के साथ 03 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। इस प्रकार वर्मा क्लब साहनेवाल की टीम ने मैच 07 विकेट से जीत लिया और टीम के सर्वोच्च स्कोरर आदित्य यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मैच ग्रुप बी के जेकेपी कठुआ बनाम एसपीजे गुड़गांव टीम के बीच खेला गया, जिसमें जेकेपी कठुआ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 112 रन बनाकर 17.1 ओवर में ऑलआउट हो गई। जेकेपी कठुआ टीम के मुख्य स्कोरर दीक्षांत थे जिन्होंने 27 गेंदों में 04 चौकों और 02 सिक्सर की मदद से 36 रन बनाए और गोकुल ने केवल 24 गेंदों में 01 चौके और 01 सिक्सर की मदद से 29 रन बनाए। 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसपीजे गुड़गांव की टीम ने 12.3 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर दिए गए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इसी प्रकार एसपीजे टीम ने जेकेपी कठुआ टीम को 06 विकेट से हरा दिया, जिसमें शीर्ष स्कोरर अंकित नरवाल थे, जिन्होंने 20 गेंदों में 04 चौकों के साथ 01 सिक्सर के साथ 30 रन बनाए और यशपाल ने 14 गेंदों में 03 चौकों और 02 सिक्सर के साथ 28 रन बनाए, जबकि अंकित नरवाल को आउट घोषित किया गया। उन्हें 2.1 ओवर की शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिसमें उन्होंने 19 रन देकर 03 महत्वपूर्ण विकेट लिए।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story