टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप- विक्की आकाश 11 पठानकोट ने जेकेपी कठुआ की टीम को 99 रनों से हराया
कठुआ, 23 दिसंबर (हि.स.)। स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में 12वीं पुलिस शहीद स्मारक नॉर्थ जोन टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के 5वें दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच स्टेडियम 11 कठुआ बनाम एसपीजे गुड़गांव और दूसरा मैच जेकेपी कठुआ बनाम विक्की आकाश 11 पठानकोट के बीच खेला गया।
सुबह के सत्र में पहला मैच स्टेडियम 11 कठुआ बनाम एसपीजे गुड़गांव के बीच खेला गया, जिसमें स्टेडियम 11 कठुआ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 122 रन बनाए। टीम के मुख्य स्कोरर वंश खडयाल रहे, जिन्होंने 26 गेंदों में 03 चौकों की मदद से सर्वाधिक 24 रन बनाए और निहाल खजूरिया ने 26 गेंदों में 02 चौकों की मदद से 29 रन बनाए। 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपीजे गुड़गांव की टीम ने 14.3 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर दिए गए 123 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया, जिसमें अंकित नरवाल ने 44 गेंदों में 08 चौकों और 04 सिक्सर की मदद से 69 रन बनाए। इसी प्रकार एसपीजे गुड़गांव टीम ने 07 विकेट से मैच जीत लिया और टीम के शीर्ष स्कोरर अंकित नरवाल को मैन ऑफ द घोषित किया गया।
इसी प्रकार दूसरा मैच जेकेपी बनाम विक्की आकाश 11 पठानकोट के बीच खेला गया जिसमें विक्की आकाश 11 पठानकोट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 01 विकेट के नुकसान पर 227 रनों का विशाल लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर रखा। टीम के मुख्य स्कोरर नवनीत रहे जिन्होंने 42 गेंदों में 06 चौकों के साथ 07 सिक्सर की मदद से 92 रन और अंकित चौधरी ने 59 गेंदों में 10 चौकों के साथ 01 सिक्सर की मदद से 83 रन बनाए। 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जेकेपी कठुआ की टीम दिए गए लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और महज 127 रन बनाकर 15.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। इसी प्रकार विक्की आकाश 11 पठानकोट ने जेकेपी कठुआ की टीम को 99 रनों से हराया और यह मैच जीता जिसमें शीर्ष स्कोरर/विकेट लेने वाले गेंदबाज अंकित चौधरी थे, जिसके लिए उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।