मार्शल आर्ट में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्रों को किया सम्मानित
कठुआ 30 अक्टूबर (हि.स.)। स्पोर्ट्स कराटे डू एसोसिएशन ने बहुप्रतीक्षित चौथी नॉर्थ इंडिया ओपन कराटे-डू चैंपियनशिप का पठानकोट में सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस आयोजन में जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के 30 से अधिक उत्साही स्कूलों की उल्लेखनीय उपस्थिति देखी गई।
इस चैंपियनशिप ने विभिन्न क्षेत्रों के कराटे प्रेमियों को एक साथ लाया, जिससे उन्हें अपने कौशल प्रदर्शित करने और शीर्ष पायदान के प्रतिभागियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिला। प्रतिभागियों में टिनी स्कॉलर्स स्कूल के 54 प्रतिभाशाली छात्र शामिल थे, जिन्होंने मार्शल आर्ट के प्रति अपने समर्पण और जुनून का प्रदर्शन किया। टाइनी स्कॉलर्स स्कूल के छात्रों द्वारा प्रदर्शित समर्पण और दृढ़ता अनुकरणीय थी। भाग लेने वाले 54 छात्रों में से 17 ने स्वर्ण पदक अर्जित किए, 8 ने रजत पदक हासिल किए जबकि 10 कांस्य पदक के साथ उभरे। टाइनी स्कॉलर्स स्कूल की निदेशक मनीषा गुप्ता ने विजयी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सराहना करते हुए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने समग्र विकास को बढ़ावा देने में अनुशासन, दृढ़ संकल्प और खेल कौशल के महत्व पर जोर दिया। प्रिंसिपल रीना खजूरिया ने भी प्रतिभाशाली छात्रों को शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधियों में उनके अटूट समर्पण को स्वीकार करते हुए हार्दिक बधाई दी।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।