240 प्रशिक्षुओं को नई खेल किटें वितरित की गईं
कठुआ 19 मार्च (हि.स.)। सचिव जेएंडके स्पोर्ट्स काउंसिल के निर्देशों के अनुसार मंडल खेल अधिकारी कार्यालय जम्मू-कश्मीर खेल परिषद जिला सांबा और कठुआ खेलो इंडिया केंद्रों को प्रशिक्षण खेल किट वितरित किए गए।
जिला सांबा के मुक्केबाजी, कुश्ती और वॉलीबॉल के खेलो इंडिया केंद्रों को एमए स्टेडियम जम्मू, स्पोर्ट्स स्टेडियम इस्माइलपुर सांबा और स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में आयोजित किट वितरण समारोह के दौरान नई खेल प्रशिक्षु किट प्राप्त हुईं। संभागीय खेल अधिकारी जम्मू जेकेएससी बलजिंदर सिंह ने अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण का निरीक्षण किया। इन खेलो इंडिया केंद्रों के लगभग 240 प्रशिक्षुओं को नई खेल किटें दी गईं जिनमें एक किट बैग, ट्रैकसूट, टी-शर्ट, शॉर्ट्स, मोज़ा और जूते शामिल हैं। इन प्रशिक्षुओं के साथ उनके गुरु कुसुम रानी कुश्ती, शिवाना भाऊ वॉलीबॉल, मुहम्मद आरिफ बॉक्सिंग, नीतिका थापा फुटबॉल, सज्जाद अहमद वाटर स्पोर्ट्स और विशेष ठाकुर ताइक्वांडो भी थे। प्रक्रियाओं और जांचों और एनएसआरएस आईडी सत्यापन के बाद प्रत्येक प्रशिक्षुओं को किट वितरित किए गए।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।