कठुआ में विशेष लोक अदालत आयोजित, 102 मामलों का हुआ निपटारा
कठुआ 20 जनवरी (हि.स.)। जनवरी 2024 के महीने के लिए जम्मू-कश्मीर कानूनी सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी कार्य योजना के अनुसार जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ के अध्यक्ष अशोक कुमार शवन के उज्ज्वल मार्गदर्शन में जिला कानूनी सेवाओं द्वारा आपराधिक समझौता योग्य मामलों पर एक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया था।
प्राधिकरण कठुआ ने जिला न्यायालय परिसर कठुआ में औपचारिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ विशेष लोक अदालत आयोजित करने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और इस अवसर पर विशाल सभा को संबोधित किया। संदर्भित आपराधिक समझौता योग्य मामलों को निपटाने के लिए छह बेंचों का गठन किया गया था, जिसमें बेंच नंबर 1 में स्वाति गुप्ता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कठुआ और चीना सुम्ब्रिया मुंसिफ जेएमआईसी कठुआ शामिल थीं, बेंच नंबर 2 में सुरिंदर कुमार थापा सब जज एवं स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट कठुआ और नीना ठाकुर जिला मोबाइल मजिस्ट्रेट शामिल थीं। बेंच नंबर 3 में जीवन कुमार शर्मा मुंसिफ जेएमआईसी बसोहली और एडवोकेट शुभ कुमार अध्यक्ष बार एसोसिएशन बसोहली, बेंच नंबर 4 में पूनम गुप्ता अतिरिक्त विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट बिलावर और ज्योति भगत मुंसिफ जेएमआईसी बिलावर शामिल थे।
बेंच संख्या 5 में रजनी भगत शामिल थीं। जबकि बेंच नंबर 6 में रिंपी रानी मुंसिफ जेएमआईसी हीरानगर और विजय कुमार बार अध्यक्ष हीरानगर शामिल थे। कुल 125 मामलों को उनके सौहार्दपूर्ण निपटारे के लिए उठाया गया, जिनमें से 102 मामलों का निपटारा किया गया और समझौता राशि के रूप में 181350/- रुपये की राशि वसूल की गई।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।