लोक अदालत में 384 मामले में से 273 का हुआ निपटारा
कठुआ 03 नवंबर (हि.स.)। माननीय न्यायाधीश ताशी रबस्तान कार्यकारी अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर कानूनी सेवा प्राधिकरण के व्यावहारिक निर्देशों के तहत और अशोक कुमार शवन योग्य अध्यक्ष जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ के मार्गदर्शन के तहत लोक अदालत का आयोजन किया गया।
लोक अदालत का उद्घाटन अशोक कुमार शवन अध्यक्ष जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ द्वारा जिला न्यायालय परिसर कठुआ में दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। संदर्भित मामलों को निपटाने के लिए छह बेंचों का गठन किया गया था, जिसमें बेंच नंबर 1 में अशोक कुमार शवन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कठुआ और सुरिंदर कुमार थप्पा स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट कठुआ शामिल थे, बेंच नंबर 2 में कुसुम पंडिता अतिरिक्त जिला जज कठुआ और चीना सुम्ब्रिया मुंसिफ जेएमआईसी कठुआ शामिल थे। बेंच नंबर 3 में स्वाति गुप्ता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कठुआ और नीना ठाकुर जिला मोबाइल मजिस्ट्रेट कठुआ शामिल थे, बेंच नंबर 4 में जीवन कुमार शर्मा मुंसिफ जेएमआईसी बसोहली, एडवोकेट शुभ कुमार अध्यक्ष बार एसोसिएशन बसोहली शामिल थे, बेंच नंबर 5 में ज्योति भगत मुंसिफ जेएमआईसी बिलावर और पूनम गुप्ता अतिरिक्त विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट बिलावर शामिल थे जबकि बेंच नंबर 6 में रिम्पी रानी मुंसिफ जेएमआईसी हीरानगर और विजय कुमार अध्यक्ष बार एसोसिएशन हीरानगर शामिल थे। बेंचों के समक्ष रखे गए मामलों में हिंदू विवाह अधिनियम (एचएमए), मोटर वाहन अधिनियम, एमएसीटी मामले, बैंक रिकवरी (मुकदमेबाजी से पहले और बाद में दोनों) मामले, आपराधिक समझौता और ट्रैफिक चालान शामिल थे। वैवाहिक मामलों का निपटारा करते समय, पीठ के सर्वोत्तम प्रयास में, 2 मामले, पहला नीरज बनाम बलबीर, दूसरा रोमेश कुमार बनाम मीना कुमारी, जहां दोनों पक्षों द्वारा दायर मामले तलाक की मांग के लिए थे, पीठ के प्रयासों से उनका निपटारा हो गया है। मामला उनके वैवाहिक संबंध को फिर से शुरू करने का था, जिससे उनका घर और आगे का वैवाहिक जीवन बच गया। बेंचों के समक्ष रखे गए मामलों में हिंदू विवाह अधिनियम (एचएमए), मोटर वाहन अधिनियम, एमएसीटी मामले, बैंक रिकवरी (मुकदमेबाजी से पहले और बाद में दोनों) मामले, आपराधिक समझौता और ट्रैफिक चालान शामिल थे। कुल 384 मामले उनके सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए उठाए गए, जिनमें से 273 मामलों का निपटारा किया गया और 90,03,994/- की राशि समझौता राशि के रूप में वसूल की गई।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।