विकसित भारत/2047 के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू
कठुआ 16 दिसंबर (हि.स.)। राजकीय महिला डिग्री कॉलेज कठुआ की एनएसएस इकाई ने विकसित भारत/2047 के तहत कॉलेज परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया।
इस पहल का लक्ष्य वर्ष 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण को बढ़ावा देना और उसमें योगदान देना है। प्रिंसिपल डॉ. सावी बहल ने कॉलेज समुदाय के बीच जिम्मेदारी और सक्रिय नागरिकता की भावना को बढ़ावा देने में इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए अभियान के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारे छात्र प्रगति के पथप्रदर्शक हैं और विकसित भारत/2047 जैसी पहल उन्हें हमारे देश के भविष्य को आकार देने में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए सशक्त बनाती है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितु कुमार शर्मा ने समाज सेवा और सामुदायिक विकास के मूल्यों को स्थापित करने में एनएसएस की भूमिका पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान एक प्रगतिशील और समावेशी भारत के प्रति एकजुटता के प्रतीकात्मक संकेत के रूप में कार्य करता है। हस्ताक्षर अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा जो छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को 2047 तक एक विकसित और संपन्न भारत के दृष्टिकोण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करेगा।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।