श्री परशुराम जयंती महोत्सव का श्रीमद् भागवत कथा के साथ हुआ शुभारंभ, कलश यात्रा में सभी धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

श्री परशुराम जयंती महोत्सव का श्रीमद् भागवत कथा के साथ हुआ शुभारंभ, कलश यात्रा में सभी धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
WhatsApp Channel Join Now
श्री परशुराम जयंती महोत्सव का श्रीमद् भागवत कथा के साथ हुआ शुभारंभ, कलश यात्रा में सभी धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग


कठुआ 04 मई (हि.स.)। श्री परशुराम जयंती महोत्सव शनिवार को श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के साथ श्री ब्राह्मण सभा कठुआ परिसर से शुभारंभ हुआ है। जिसमें ब्राह्मण समाज के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोगों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया।

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के साथ शुरू हुआ परशुराम जयंती महोत्सव पर शनिवार को श्री ब्राह्मण सभा कठुआ परिसर से कलश यात्रा का आयोजन किया गया। उससे पहले श्री ब्राह्मण सभा कठुआ परिसर में पूजा अर्चना की गई। वहीं ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई कलश यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। जिसके बाद कलश भरने के लिए महिलाएं रामलीला मैदान से होते हुए इतिहासिक बावलियों में पहुंची जहां पर मंत्रोच्चारण के साथ जल भरकर वापस ब्राह्मण सभा में पहुंचे। इस अवसर पर परशुराम की जय, ब्राह्मण समाज की जय, सनातन धर्म की जय, भारत देश की जय जैसे जयघोष के साथ पूरा शहर गूंज उठा।

वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए ब्राह्मण सभा कठुआ के पूर्व अध्यक्ष रजनीकांत शर्मा और सचिव सतपाल मनसोत्र ने बताया कि परशुराम जयंती महोत्सव की शुरुआत आज हो गई है। इससे पूर्व सुबह ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जिसके बाद श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहभर सुनाई जाऐगी। श्री सुभाष शास्त्री जी महाराज अपने प्रवचनों से संगत को निहाल करेंगे। वहीं उन्होंने कठुआ वासियों और आसपास के गांव के लोगों से अपील की है कि सभी परशुराम जयंती महोत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए रोजाना भागवत कथा सप्ताह में बढ़-चढ़कर भाग लें।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story