श्रीमद् भागवत सप्ताह के साथ शुरू हुआ भगवान श्री परशुराम जयंती पर्व
कठुआ 03 मई (हि.स.)। श्री ब्राह्मण सभा कठुआ द्वारा हर वर्ष मनाए जाने वाला भगवान श्री परशुराम जयंती पर्व शनिवार से श्रीमद् भागवत सप्ताह के साथ शुरू हो रहा है। पहले दिन यानी 4 मई को कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा जोकि कठुआ शहर की प्रसिद्ध बावलियों से पवित्र जल भरकर ब्राह्मण सभा परिसर में रखा जाएगा और इसी के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा।
हर वर्ष की तरह इस बार भी भगवान श्री परशुराम जयंती पर्व धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इससे पहले 4 मई को श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन किया जाएगा जिसमें संत सुभाष शास्त्री प्रवचन करेंगे। इसी क्रम में शनिवार को सुबह 9 बजे श्री ब्राह्मण सभा कठुआ परिसर से बैंडबाजे के साथ कलशयात्रा निकाली जाएगी। कठुआ शहर की प्रसिद्ध बावलियों से पवित्र जल लिया जाएगा और वापस श्री ब्राह्मण सभा कठुआ परिसर में रखकर श्रीमद् भागवत सप्ताह का शुभारंभ होगा। वही ब्राह्मण सभा कठुआ ने कलश यात्रा के लिए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को भाग लेने के लिए अपील की है। श्री ब्राह्मण सभा कठुआ ने तमाम भक्तों से अपील करते हुए कहा कि इस धार्मिक आयोजन में भाग ले जबकि परशुराम जयंती के दिन शहर में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार शोभा यात्रा के रूट में थोड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिक्सलेन विस्तारीकरण के चलते जगह-जगह निर्माण कार्य जारी है जिसकी वजह से इस बार शोभा यात्रा का शुभारंभ ब्राह्मण सभा से होगा और सुपर बाज़ार, शाहिद चौक, कॉलेज रोड़ होते हुए परशुराम चौक से शोभायात्रा को ड्रीमलैंड पार्क की ओर मोड़ दिया जाएगा। वहीं ड्रीमलैंड पार्क से होते हुए महाकालेश्वर मंदिर, शहीद कैप्टन सुनील चौधरी चौक, ओल्ड बस स्टैंड, जराई चौक से होते हुए वापस ब्राह्मण सभा में सम्पन्न होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।