शालीन काबरा ने भारत-पाक सीमा पार गेहूं की फसल देखने के लिए चक चंगा पोस्ट का किया दौरा
कठुआ 29 नवंबर (हि.स.)। आईएएस वित्तीय आयुक्त (अतिरिक्त मुख्य सचिव) जल शक्ति विभाग जम्मू-कश्मीर (यूटी) शालीन काबरा ने डॉ. राकेश मिन्हास जिला विकास आयुक्त कठुआ और संजीव राय गुप्ता मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ के साथ भारत-पाक सीमा के पार गेहूं की फसल देखने के लिए बीओपी चक चंगा पोस्ट का दौरा किया।
शालीन काबरा आईएएस ने आस-पास के गांवों के किसानों को प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन, सीमा सुरक्षा बल और विशेष रूप से कृषि उत्पादन और किसान कल्याण विभाग कठुआ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने किसान समुदाय को गेहूं की फसल की बुआई को सफल बनाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया और सरकार हर साल भारत-पाक सीमा पर मौसमी फसलों की बुआई के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों के किसानों को अपना समर्थन जारी रखेगी।
उन्होंने जिला प्रशासन कठुआ, सीमा सुरक्षा बल और कृषि उत्पादन एवं परिवार कल्याण विभाग कठुआ को सीमा पार गेहूं की फसल की सुरक्षित बुआई की सुविधा के लिए किसानों के साथ समन्वय में काम करने का भी निर्देश दिया। अपने दौरे पर उन्होंने स्थानीय किसानों से भी बातचीत की।
जिला विकास आयुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास ने लगातार सीजन में गेहूं की फसल की बुआई के लिए कृषि उत्पादन और किसान कल्याण विभाग कठुआ द्वारा की गई पहल की सराहना की, साथ ही क्षेत्र के किसानों को सुरक्षित खेती का आश्वासन देने के लिए हर संभव मदद और सीमा सुरक्षा बल का आश्वासन दिया। कठुआ के मुख्य कृषि अधिकारी संजीव राय गुप्ता ने कहा कि यह सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों के लिए खुशी का क्षण है क्योंकि उन्होंने कृषि उत्पादन और किसान कल्याण विभाग कठुआ से नियमित और समय पर तकनीकी सहायता के साथ अपनी परित्यक्त भूमि का उचित उपयोग किया है। इस वर्ष विभाग ने रबी 2023-24 के दौरान सीमा पार 300 एकड़ भूमि पर गेहूं की बुआई का लक्ष्य रखा है और अब तक 270 एकड़ भूमि पर गेहूं की बुआई की जा चुकी है। फसलों की प्रभावी बुआई के लिए और भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अधिक खाली भूमि को खेती के लिए लाने के लिए कृषि विभाग कठुआ ने वास्तव में सीमा बुआई में शामिल किसानों को ट्रैक्टर, कल्टीवेटर जैसी कृषि मशीनरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि हम किसानों को सुपर सीडर का उपयोग करके गेहूं की फसल की प्रभावी बुआई के लिए मशीनीकृत तरीकों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
वहीं करण अत्री डीडीसी सदस्य मढ़हीन और अशोक शर्मा (नायब सरपंच गोपाला चक) ने भी कृषि विभाग को उसके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कृषक समुदाय से बेहतर परिणाम के लिए कृषि विभाग कठुआ के साथ संपर्क करने की अपील की। इसके अलावा मुरारीलाल जिला कृषि अधिकारी (एक्सट) कठुआ, अश्वनी शर्मा उपमंडल कृषि अधिकारी दयालाचक, जमशेद अंडोत्रा (एईओ-मढ़हीन), नारायण सिंह (जेएईओ), राजेश शर्मा (जेएईओ), संजय सिंह (एईए), अरुण शर्मा (एईए) ), भी मौके पर मौजूद थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।