राष्ट्रीय पैरा शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले निशानेबाज संजीव सिंह को किया सम्मानित

राष्ट्रीय पैरा शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले निशानेबाज संजीव सिंह को किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय पैरा शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले निशानेबाज संजीव सिंह को किया सम्मानित


कठुआ 15 नवंबर (हि.स.)। जिला कठुआ के ब्लॉक बरनोटी की पंचायत बरवाल के सूबेदार संजीव सिंह बिल्लोरिया (आईए) का बरवाल एथलीट क्लब कठुआ द्वारा रेलवे स्टेशन कठुआ पर जोरदार स्वागत किया गया, जिन्होंने नई दिल्ली में भारतीय पैरालिमिक कमेटी द्वारा आयोजित चौथी राष्ट्रीय पैरा शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर और 25 मीटर में स्वर्ण और कांस्य पदक हासिल किए।

इस अवसर पर निशानेबाज संजीव सिंह बिल्लोरिया ने कहा कि वह सेवानिवृत्ति के बाद भी खेल के इस ट्रैक को जारी रखेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों और अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन करके कठुआ के युवाओं को स्वस्थ और देशभक्त तैयार करने के लिए बरवाल एथलीट क्लब कठुआ जैसे युवाओं को प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर बरवाल एथलीट क्लब कठुआ के अध्यक्ष रणजीत सिंह पठानिया ने कहा कि वह हमेशा देश और अपने क्षेत्र के असली एथलीटों का समर्थन करेंगे और जसरोटा और कठुआ निर्वाचन क्षेत्र को पूरे जम्मू-कश्मीर और भारत में नंबर 1 बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story