सक्षम कठुआ द्वारा दिव्यांगों को कम्बल वितरित किए गए

सक्षम कठुआ द्वारा दिव्यांगों को कम्बल वितरित किए गए
WhatsApp Channel Join Now
सक्षम कठुआ द्वारा दिव्यांगों को कम्बल वितरित किए गए


कठुआ 22 फरवरी (हि.स.)। सक्षम कठुआ द्वारा दिव्यांगों के उत्थान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जरूरतमंद दिव्यांगों को 207 कम्बल वितरित किए गए।

गुरूवार को जीएमसी कठुआ में सक्षम द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया, सीटीएम कठुआ से उपाध्यक्ष मनोज कुमार झा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिन्होंने जरूरतमंद दिव्यांगों को 207 कंबल वितरित किए। सभा को संबोंधित करते हुए पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने सक्षम टीम को बधाई देते हुए कहा कि एक तरफ सरकार दिव्यांगों की मदद के लिए कई योजनाएं चला रही है जिसमें पेंशन योजनाएं एक है। लेकिन सरकार से बढ़कर आज कुछ लोग दिव्यांगों की मदद कर रहे हैं जोकि सराहनीय है। वहीं सीटीएम प्रबंधन से मनोज कुमार झा ने सक्षम टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिव्यांग लोगों की सेवा करना भगवान की सेवा करने के बराबर है। उन्होंने कहा कि सीटीएम प्रबंधन की तरफ से मैं आश्वासन देते हैं कि सक्षम के तहत दिव्यांगों की मदद के लिए सीटीएम प्रबंधन हर संभव मदद करने का प्रयास करेगी और भविष्य में भी इससे जुड़े मुद्दों को हल करेगी। की इस अवसर पर सक्षम टीम के ओडी अत्री, रविंदर शर्मा, सरदारी सिंह, विद्या सागर, प्रिंसिपल जीएमसी सुरिंदर अत्री सहित अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थिति रहे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story