चालकों के लिए शारीरिक एवं नेत्र जांच चिकित्सा शिविर आयोजित
कठुआ 16 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के दूसरे दिन के आरटीओ कार्यालय कठुआ में ड्राइवरों के लिए शारीरिक और नेत्र जांच के लिए एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वाहनों की फिटनेस के दौरान आरटीओ, एआरटीओ और एमवीआई द्वारा वाणिज्यिक वाहन चालकों को जागरूकता व्याख्यान भी दिए गए और ड्राइवरों को ड्राइविंग के दौरान सुरक्षित गार्ड यानी यातायात नियमों का पालन करने, वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप चिपकाने, अपने वाहनों को सुरक्षित रखने, यंत्रवत् रूप से फिट होना और थकान तथा नशे आदि की स्थिति में वाहन ना चलाने के प्रति जागरूक किया गया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।