कठुआ में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 16 लोग घायल
कठुआ 30 अक्टूबर (हि.स.)। कठुआ ज़िले के अधीन पड़ते राष्ट्रीय राजमार्ग पल्ली मोड़ के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 16 श्रमिक घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार कठुआ से जम्मू की तरफ़ जा रही है एक ट्रैक्टर ट्रॉली नंबर जेके08जी-6519, जिसपर 16 के करीब श्रमिक सवार थे और किसी काम के लिए जा रहे थे। इसी बीच ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिये का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। और ट्रैक्टर ट्रॉली राष्ट्रीय राजमार्ग के बीचों बीच पलट गई। जिसमें सवार 16 लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद कठुआ पुलिस मौक़े पर पहुँची और घायल श्रमिकों को उपचार के लिए जीएमसी कठुआ ले जाया गया, जहाँ पर उनका उपचार जारी है। जिन श्रमिकों को मामूली चोटें आयी थीं जिन्हें उपचार देकर छुट्टी दे दी गई। वहीं कुछ श्रमिकों को गंभीर चोटें आयी हुई है जिनका उपचार जीएमसी कठुआ में जारी है। बताया जा रहा है पल्ली मोड़ पर बने फ्लाईओवर ब्रिज के धँसने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।