घरेलू विवाद के चलते दो गुटों में हुई जड़प, दो घायल

घरेलू विवाद के चलते दो गुटों में हुई जड़प, दो घायल
WhatsApp Channel Join Now
घरेलू विवाद के चलते दो गुटों में हुई जड़प, दो घायल


कठुआ 08 जून (हि.स.)। कठुआ के राजबाग थाना क्षेत्र के अधीन पड़ते हरियाचक क्षेत्र में घरेलू विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गई। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें एक घुट ने दूसरे घुट पर एयर गन से फायरिंग कर दी। और दो लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जीएमसी कठुआ लाया गया।

जानकारी के अनुसार राजबाग थाना क्षेत्र के अधीन पड़ते हरियाचक क्षेत्र में प्रीतम सिंह नामक युवक ने अपनी ही भाभी वीना देवी पत्नी अंचल सिंह और भतीजे रोहित पर एयर गन से फायर कर दिए इसके बाद मां बेटा दोनों घायल हो गए। वहीं इसकी सूचना राजबाग थाना को मिली, जिसके बाद राजबाग पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जीएमसी ले जाया गया। घायल रोहित कुमार ने बताया कि उनके चाचू प्रीतम ने उनकी मां और उनपर हमला किया है। उन्होंने बताया कि उनके घर का निर्माण कार्य जारी था कि तभी उनके पास एक वकील पहुंचा और उन्हें काम बंद करने के लिए कहा गया। तभी घायल युवक जब अपने चाचू के घर पहुंचा और उन्हें पूछा गया कि उनका काम क्यूं बंद करवाया जा रहा है। इसी बीच प्रीतम सिंह ने उन पर एयर गन से फायर निकाल दिए। वहीं उनके साथ चार से पांच लोग थे जिन्होंने तेजधार हथियार से उनपर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार उन पर हमले किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हमलावरों के ताल्लुकात किसकी गैंगस्टरों के साथ भी हैं। वही राजबाग पुलिस ने संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच को शुरू कर दिया है इसी बीच इसमें कुछ गिरफ्तारियां भी हुई है। फिलहाल घायलों का इलाज जीएमसी कठुआ में जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story