गणतंत्र दिवस 2024-अतिरिक्त उपायुक्त ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण
कठुआ 24 जनवरी (हि.स.)। 75वें गणतंत्र दिवस 2024 के जश्न के संबंध में फुल ड्रेस रिहर्सल बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में बड़े उत्साह के साथ आयोजित की गई।
अतिरिक्त उपायुक्त कठुआ रणजीत सिंह ने पुलिस, सीआरपीएफ, वन सुरक्षा बल, एनसीसी कैडेटों, निजी एवं सरकारी स्कूलों की प्लाटून के अलावा पुलिस बैंड की प्रभावशाली मार्च पास्ट टुकड़ियों की सलामी ली। इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति, सांस्कृतिक परंपराओं और लोक नृत्यों पर आधारित शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनकी मौके पर उपस्थित दर्शकों ने सराहना की। इस अवसर पर बोलते हुए एडीसी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हर समय एकता और अखंडता के उच्चतम मूल्य को बनाए रखने के हमारे संकल्प को दोहराने का उपयुक्त अवसर है। एडीसी ने भाग लेने वाले छात्रों से समारोह की तारीख पर देशभक्ति की भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया ताकि उत्सव को सफल बनाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों, स्कूली बच्चों और जनता से राष्ट्रीय समारोह को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए बड़ी संख्या में आने का भी आह्वान किया। फुल ड्रेस रिहर्सल देखने के लिए एएसपी कठुआ परमजीत सिंह, तहसीलदार कठुआ विक्रम कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।