सिंगल यूज़ प्लास्टिक को ना कहें थीम पर कार्यक्रम आयोजित
कठुआ 12 जून (हि.स.)। योग्य प्रिंसिपल गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बॉयज कठुआ तारा चंद शर्मा के निर्देशानुसार स्कूल परिसर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को ना कहें थीम के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समर कैंप के समापन दिवस पर छात्रों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहें पर आधारित नारा लेखन और निबंध लेखन में भाग लिया। इस अवसर पर संतोष शर्मा लेक्चर की देखरेख में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा शपथ समारोह भी किया गया। अंत में ज्योति देवी सीनियर लेक्चरर ने छात्रों को इस संस्थान में आयोजित समर कैंप के महत्व के बारे में जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।