कठुआ पुलिस-वर्ष 2023 में अब तक गोवंश तस्करी के 189 एफआईआर दर्ज, 1823 गोवंश बचाए, 159 तस्कर गिरफ्तार, 200 वाहन जब्त
कठुआ, 24 दिसंबर (हि.स.)। गोजातीय तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने वर्ष 2023 के तहत गोवंश तस्करी में अब तक 189 एफआईआर दर्ज, 1823 गोवंश को बचाया, 159 लोगों गिरफ्तार जबकि 200 वाहन जब्त किए हैं। वहीं रविवार को भी दो विभिन्न मामलों में 16 गोवंश को बचाया और 05 वाहनों को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार पहली घटना में डीएसपी मुख्यालय कठुआ और एसएचओ पीएस कठुआ की देखरेख में प्रभारी पुलिस चौकी नगरी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने नाका चेकिंग ड्यूटी के दौरान तीन संदिग्ध महिंद्रा लोड कैरियर के साथ एक ऑल्टो कार को देखा जिसे चार अज्ञात व्यक्ति चला रहे थे। जिन्हें जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया। नाका पार्टी को देखकर वाहनों के चालक मौके से भागने में सफल रहे। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने उक्त वाहनों से 12 गोवंश को बचाने में सफल रही। इस पर पीएस कठुआ में एफआईआर 522/2023 यू/एस 188/आईपीसी, 11/पीसीए एक्ट के तहत तत्काल मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू की गई है।
इसी प्रकार एक अन्य मामले में प्रभारी पुलिस चौकी हटली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हटली मोड़ क्षेत्र में एक विशेष नाका चेकिंग ड्यूटी के दौरान पंजाब से जम्मू की ओर जा रही एक महिंद्रा लोड कैरियर को जांच के लिए रोका । सघन जांच करने पर पुलिस टीम ने वाहन से 04 और गोवंशीय पशुओं को बचाने में सफल रही। इस दौरान सभी 04 गोवंश को मुक्त करा लिया गया तथा एक वाहन भी जब्त कर लिया गया। जिसपर पुलिस थाना कठुआ में एफआईआर 521/2023 यू/एस 188/आईपीसी, 11/पीसीए के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई। इस प्रकार कुल मिलाकर दोनों घटनाओं में 16 गोवंश को बचाया गया और 05 वाहनों को जब्त किया गया।
गौरतलब है कि पिछले महीने के दौरान कुल 21 गोजातीय तस्करी के मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें कुल 212 गोवंश को बचाया गया था, 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और 23 वाहन भी जब्त किए गए थे। वहीं चालू वर्ष के दौरान अब तक 189 गोवंश तस्करी की एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 1823 गोवंश को बचाया गया, 159 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 200 वाहनों को जब्त किया गया है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।