एसएसपी कठुआ ने होली पर्व पर शुभकामनाएं दीं
कठुआ 25 मार्च (हि.स.)। जिला पुलिस कठुआ के सभी रैंकों की ओर से एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल ने कठुआ के सभी नागरिकों, पुलिस शहीदों के परिवारों और पुलिस विभाग के सभी सेवारत एवं सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के परिवारों को होली के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि यह शुभ त्योहार लोगों के जीवन में और अधिक रंग भरे और सभी को समाज में सौहार्दपूर्वक रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों से इस पर्व को उसकी सच्ची भावना से मनाने का आग्रह किया और कामना की कि यह पर्व सभी के बीच भाईचारे को बढ़ावा दे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।