कठुआ पुलिस ने चोरी का मामला सुलझाया-गहने, नकद राशि सहित 02 चोर गिरफ्तार
कठुआ 03 जनवरी (हि.स.)।एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल की समग्र देखरेख में कठुआ पुलिस ने एक चोरी का मामला सुलझाया है। जिसमें चोरी हुए सोने के गहने, नकद राशि सहित 02 चोरों को गिरफ्तार किया है।
जनकारी के अनुसार 04 जून 2023 को एक शिकायतकर्ता मक्खन सिंह पुत्र चंद सिंह निवासी वार्ड 21 हटली मोड़ कठुआ की शिकायत पर चोरी के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें उसने बताया था कि 02 जून 2023 को वह अपनी पत्नी के साथ गुरदासपुर गए और जब अगले दिन वापस लौटे तो उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ था और उनके घर से सोने की वस्तुएं और कुछ नकदी चोरी हो गई थी, जिसके लिए चोरी के संबंध में एफआईआर 248/2023 यू/एस 454/380/ आईपीसी के तहत मामला पुलिस स्टेशन कठुआ में दर्ज किया गया था। उसी पर कार्रवाई करते हुए 03 जनवरी 2024 को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय कठुआ की देखरेख में प्रभारी पुलिस चौकी हटली की सहायता से पुलिस पार्टी ने दो चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों की पहचान इमरान बट पुत्र शीर मोहम्मद बट उम्र 30 साल निवासी उधमपुर संबल चाखड़ ए/पी कुटा मोड़ और दूसरा अमित कुमार पुत्र जगदेश कुमार उम्र 20 साल निवासी वार्ड 06 ए/पी वार्ड 21 कठुआ के रूप में हुई है। लगातार पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने अपनी संलिप्तता कबूल कर ली और उनके खुलासे पर चुराए गए सोने के आभूषण, जिसमें एक सोने का हार, दो कान की अंगूठियां, 01 चूड़ी कुल मिलाकर लगभग 55 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए। जबकि मामले की आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।