कठुआ पुलिस ने सुलझाया चोरी का मामला, 02 चोर गिरफ्तार

कठुआ पुलिस ने सुलझाया चोरी का मामला, 02 चोर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now


कठुआ पुलिस ने सुलझाया चोरी का मामला, 02 चोर गिरफ्तार


कठुआ, 24 दिसंबर (हि.स.)।एसएसपी कठुआ की समग्र देखरेख में कठुआ पुलिस ने 02 चोरों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए इलेक्ट्रॉनिक सामान को बरामद किए हैं।

जनकारी के अनुसार शिकायतकर्ता हितेश टाक पुत्र चुन्नी लाल निवासी बाख्ता जिला कठुआ के माध्यम से पुलिस चौकी जखोल में इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके लिए चोरी के संबंध में पुलिस स्टेशन राजबाग में एफआईआर 274/2023 यू/एस 457/380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए राजबाग के एसएचओ पुलिस स्टेशन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जखोल पुलिस चौकी के प्रभारी की सहायता से दो संदिग्धों सुरेश वर्मा पुत्र केवल कृष्ण निवासी रख होशयारी जिला कठुआ और एक नाबालिग को पकड़ लिया। निरंतर पूछताछ के दौरान, उक्त व्यक्तियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली और उक्त पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सामान यानी 11 ईयरफोन, 7 डेटा केबल, 8 मेमोरी कार्ड, 4 छोटी बैटरी, 5 मोबाइल चार्जर, 2 इलेक्ट्रिक टॉर्च बरामद, 01 इलेक्ट्रिक एक्सटेंशन, 02 हेडफोन मिनीसस, 03 स्पीकर, 01 चार्जिंग बल्ब, 01 लेजर स्टेज लाइट ब्लू, 01 रिंग फिल लाइट एलईडी, 01 कैमरा स्टैंड और 01 आयरन रॉड, जो उन्होंने कहीं छिपा दिया था। इसके बाद चोरी का सारा माल जब्त कर दो चोरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मामले की आगे की जांच जारी है

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story