कठुआ पुलिस ने चोरी का मामला सुलझाया, 03 गिरफ्तार
कठुआ, 02 सितंबर (हि.स.)। चोरों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा शुरू किए गए अभियान को जारी रखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस कठुआ ने एसएसपी कठुआ दीपिका आईपीएस के समग्र पर्यवेक्षण के तहत 03 चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का मामला सुलझाया है। जिसमें नकद राशि 19,750 / रुपये के साथ चोरी किए गए तांबे के तार बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी मढ़हीन क्षेत्र में तीन दुकानों में चोरी के संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया था कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने शटर तोड़कर चोरी की। इस संबंध में पुलिस स्टेशन राजबाग में मामला दर्ज किया गया था। त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ बॉर्डर की देखरेख में एसएचओ पुलिस स्टेशन राजबाग और प्रभारी पुलिस पोस्ट मढ़हीन की एक संयुक्त टीम ने अज्ञात आरोपियों की तलाश में अभियान चलाया। तकनीकी सहायता निगरानी की मदद से पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज भी देखे और 24 घंटों के भीतर, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनकी पहचान शाहदीन पुत्र ईशम दीन निवासी बाघेचक कठुआ, राशिद पुत्र मुन्नू निवासी मजीठा अमृतसर पंजाब और बंटी लाल पुत्र दर्शन लाल निवासी बाघेचक के पास से 01 क्विंटल और 63 किलोग्राम तांबे के तार के साथ-साथ 19,750 रुपये की नकद राशि बरामद की गई और आगे की जांच जारी है। इसके अलावा, यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि ये आरोपी व्यक्ति कठुआ और सांबा जिलों में अन्य चोरी के मामलों में भी शामिल पाए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।