कठुआ पुलिस ने लापता लड़की को खोजकर परिवार के सदस्यों को सौंपा

कठुआ पुलिस ने लापता लड़की को खोजकर परिवार के सदस्यों को सौंपा
WhatsApp Channel Join Now
कठुआ पुलिस ने लापता लड़की को खोजकर परिवार के सदस्यों को सौंपा


कठुआ 18 मार्च (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने पुलिस स्टेशन बिलावर के अधिकार क्षेत्र में 01 लापता लड़की का पता लगाया है जोकि 21 फरवरी 2024 से लापता थी और उसे परिवार के सदस्यों से मिलवाया।

जानकारी के अनुसार 21 फरवरी 2024 को एक लड़की के परिवार के सदस्यों ने पुलिस स्टेशन बिलावर में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि उनकी बेटी आरती देवी पुत्री तीर्थ राम निवासी नजोत तहसील लोहाई मल्हार जिला कठुआ लापता है। तदनुसार पुलिस स्टेशन बिलावर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई और उसकी तलाश शुरू की गई। गुमशुदगी की रिपोर्ट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ बिलावर के मार्गदर्शन में एसएचओ पुलिस स्टेशन बिलावर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त लड़की का पता लगा लिया गया। इस बीच सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लड़की को उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story