कठुआ पुलिस ने चोरी का मामला सुलझाया, ट्रैक्टर और मिक्सचर मशीन बरामद दो चोर गिरफ्तार

कठुआ 19 मार्च (हि.स.)। जिले में सक्रिय वाहन चोरों के खिलाफ जारी अभियान के क्रम में एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की देखरेख में कठुआ पुलिस ने 01 ट्रैक्टर और मिक्सचर मशीन बरामद कर 02 चोरों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जगदीश सिंह पुत्र चग्गर सिंह निवासी सेसवां मोड़ टांडा ने पुलिस पोस्ट चड़वाल में अपने ट्रैक्टर की चोरी के संबंध में की लिखित शिकायत दी। जिसके लिए राजबाग थाना में एफआईआर 53/2025 यू/एस 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। एसडीपीओ बॉर्डर और एसएचओ पुलिस स्टेशन राजबाग के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस चैकी चड़वाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गहन जांच के बाद दो संदिग्धों शौकत अली पुत्र नजीर दीन और मोहम्मद अली पुत्र नवाब दीन दोनों निवासी घाट्टी को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता कबूल की और चोरी किए गए ट्रैक्टर का स्थान बताया। इसके अलावा उनके कब्जे से एक मिक्सचर मशीन भी बरामद की गई, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इसके बाद बरामद वाहन को जब्त कर लिया गया और दो आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया