कठुआ पुलिस ने सड़क दुर्घटना संबंधित मामले को 48 घंटों के भीतर सुलझाया, आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
कठुआ पुलिस ने सड़क दुर्घटना संबंधित मामले को 48 घंटों के भीतर सुलझाया, आरोपी गिरफ्तार


कठुआ, 13 जनवरी (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस के समग्र पर्यवेक्षण में एक सड़क दुर्घटना संबंधित मामले को 48 घंटों के भीतर सुलझाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार 10 जनवरी की सुबह नगरी पुलिस पोस्ट को नगरी पुल पर एक दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही नगरी पुलिस पोस्ट की टीम मौके पर पहुंची और वहां केवल सिंह नामक एक घायल व्यक्ति को पाया, जिसे इलाज के लिए एसडीएच नगरी भेजा गया। घटनास्थल पर पंजीकरण संख्या जेके08पी-1163 वाली एक मोटरसाइकिल पड़ी हुई थी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक ऑटो लोड कैरियर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और घायल मोटरसाइकिल चालक अर्जुन कुमार पुत्र गुलजार चंद निवासी मीरपुर जग्गो तहसील नगरी जिला कठुआ था, को अपने साथ ले गया और मौके से फरार हो गया।

लेकिन उक्त लोड कैरियर चालक ने घायल अर्जुन कुमार को किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया। इसके बाद पुलिस ने ऑटो लोड कैरियर और उसके चालक तथा लापता घायल व्यक्ति की तलाश शुरू की। तदनुसार, पुलिस स्टेशन कठुआ में एफआईआर संख्या 21/2026 धारा 281/125(ए) 105 बीएनएस के तहत दर्ज की गई और आगे की जांच शुरू की गई। तलाशी के दौरान 12 जनवरी को अर्जुन कुमार का शव नगरी पुलिस ने राजबाग स्थित नर्सरी के पास बमरवाह से बरामद किया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सहायता और मानवीय खुफिया जानकारी की मदद से पुलिस टीम ने उक्त ऑटो चालक अर्जुन कुमार पुत्र कृष्ण चंद निवासी चक देसा तहसील मढ़हीन को गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकार पुलिस टीम ने प्रभारी पुलिस पोस्ट नगरी के प्रभारी रविंदर ठाकुर के नेतृत्व में डीएसपी रविंदर सिंह और एसएचओ कठुआ संदीप चिब के मार्गदर्शन में 48 घंटों के भीतर आरोपी का पता लगा लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

Share this story