कठुआ पुलिस ने 6250 विलो क्लेफ्ट से लदे ट्रक को किया जब्त

कठुआ पुलिस ने 6250 विलो क्लेफ्ट से लदे ट्रक को किया जब्त
WhatsApp Channel Join Now
कठुआ पुलिस ने 6250 विलो क्लेफ्ट से लदे ट्रक को किया जब्त


कठुआ 12 दिसंबर (हि.स.)। एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल की समग्र देखरेख में कठुआ पुलिस ने न्यू टोल प्लाजा लखनपुर में नाका चेकिंग के दौरान विलो क्लेफ्ट से भरे एक ट्रक को रोका और 6250 विलो क्लेफ्ट बरामद की।

जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा लखनपुर में नाका चेकिंग ड्यूटी के दौरान डीवाईएसपी डीएआर कठुआ सुभाष चंदर की देखरेख में पीएसआई परषोतम सिंह की सहायता से एसएचओ पुलिस स्टेशन लखनपुर इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन लखनपुर की एक पुलिस टीम ने टोल प्लाजा लखनपुर में नाका चेकिंग ड्यूटी के दौरान एक ट्रक नंबर जेके21जी-9603 को रोका जोकि कठुआ से पंजाब की ओर जा रहा था। पूछताछ के दौरान ट्रक के चालक ने अपना नाम कुलदीप सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी जालंधर पंजाब बताया। भौतिक जांच के दौरान उक्त ट्रक संदिग्ध विलो क्लेफ्ट से भरा हुआ पाया गया। ड्राइवर द्वारा प्रस्तुत ई-बिल के अनुसार उक्त ट्रक में 5000 फुल साइज प्लेन डबल कश्मीर पॉपुलर क्लेफ्ट, 750 फुल साइज प्लेन सिंगल कश्मीर पॉपुलर क्लीफ्ट और 500 फुल साइज प्लेन एसटीआर कश्मीर पॉपुलर क्लीफ्ट था। वहीं मौके पर रेंज फॉरेस्ट अधिकारी भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे, चूंकि मामला वन विभाग से संबंधित है, इस संबंध में विलो फांक से लदे उक्त वाहन और चालक को सत्यापन कानूनी कार्यवाही के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story