अवैध खनन में लिप्त 02 उत्खनन मशीनों सहित 07 डंपर जब्त

अवैध खनन में लिप्त 02 उत्खनन मशीनों सहित 07 डंपर जब्त
WhatsApp Channel Join Now
अवैध खनन में लिप्त 02 उत्खनन मशीनों सहित 07 डंपर जब्त


कठुआ 18 नवंबर (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने पुलिस चौकी नगरी के अधिकार क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन में लगे 07 डंपर और 02 उत्खनन मशीनें जब्त की हैं।

जानकारी के अनुसार डीएसपी मुख्यालय कठुआ मंजीत सिंह और थाना प्रभारी कठुआ इंस्पेक्टर अजय सिंह चिब की देखरेख में एसआई सोम राज प्रभारी पुलिस चौकी नगरी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने सहार खड्ड शेरपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान 07 डंपर जब्त किए, जिनका पंजीकरण नंबर जेके16बी-5479, जेके08एम-8750, जेके08एम 8732, जेके16बी-5789, जेके16बी-5841, जेके08एम-8709, जेके08एम-8752 थे और 02 उत्खनन मशीनों के साथ अवैध खनन यानी बिना किसी कानूनी अनुमति के निर्माण सामग्री के परिवहन में लिप्त थे। इस बीच अवैध खनन में शामिल 09 वाहनों को जब्त कर लिया गया और तुरंत आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए भूवैज्ञानिक और खनन विभाग कठुआ के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story