अवैध खनन में लिप्त 06 डंपर सहित 02 उत्खनन मशीनें जब्त

WhatsApp Channel Join Now
अवैध खनन में लिप्त 06 डंपर सहित 02 उत्खनन मशीनें जब्त


कठुआ 07 नवंबर (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने पीपी हटली के अधिकार क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन में शामिल 08 वाहनों सहित 02 उत्खनन मशीनें को जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को डीवाईएसपी मुख्यालय कठुआ मंजीत सिंह की देखरेख में पीएसआई मोहम्मद तौहीद खान प्रभारी पीपी हटली के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने सहार खड लोगेट क्षेत्र में गश्त के दौरान 08 वाहन यानी 06 डंपर संख्या जेके08के-8024, जेके08एम-9913 जेके08एल-2164, जेके08एल-2165, पीबी35जैड-2031 और पीबी35जैड-2029 सहित 02 खुदाई मशीनों को जब्त किया है जोकि बिना किसी कानूनी अनुमति के निर्माण सामग्री के परिवहन में लिप्त थे। इस बीच अवैध खनन में शामिल 08 वाहनों को जब्त कर लिया गया और तुरंत आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए भूवैज्ञानिक और खनन विभाग कठुआ के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story