खैर की लकड़ी के लगभग 250 लट्ठे बरामद, 04 व्यक्ति गिरफ्तार, 02 ट्रक जब्त

खैर की लकड़ी के लगभग 250 लट्ठे बरामद, 04 व्यक्ति गिरफ्तार, 02 ट्रक जब्त
WhatsApp Channel Join Now


खैर की लकड़ी के लगभग 250 लट्ठे बरामद, 04 व्यक्ति गिरफ्तार, 02 ट्रक जब्त


कठुआ 21 जनवरी (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने पुलिस चौकी रामकोट के अधिकार क्षेत्र में खैर की लकड़ी से लदे दो ट्रक जब्त कर इस संबंध में 04 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी रामकोट में एक सूचना प्राप्त हुई कि दो ट्रक नंबर जेके08एच-1690 और पीबी02सीसी-5189 वन उपज की प्रतिबंधित लकड़ी (खैर) की तस्करी में लिप्त हैं, और बिना किसी वैध दस्तावेज और अनुमति के खैर की अवैध तस्करी का व्यापार कर रहे हैं। सूचना के बाद एसडीपीओ बिलावर के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी रामकोट की पुलिस टीम ने नाका लगाकर दोनों ट्रकों को रोका, जिन्हें शाम लाल पुत्र प्रेम चंद निवासी सुधमाहा देव तहसील चेनानी जिला उधमपुर, सुरेश कुमार पुत्र देव राज निवासी परंगोली तहसील डिंगा अंब जिला कठुआ नामक व्यक्ति चला रहे थे जबकि इनके साथ दो अन्य व्यक्ति केवल सिंह निवासी नोवाणी तहसील डिंगा अंब और राकेश कुमार निवासी पारंगोली तहसील डिंगा भी खैर की लकड़ी की तस्करी में शामिल थे। जब उन्हें वैध अनुमति के बारे में पूछा गया तो आरोपी खैर की लकड़ी की बिक्री और खरीद से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके। जिसके बाद दो वाहनों सहित लगभग खैर की 250 लकड़ियाँ जब्त की गईं और 04 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में एफआईआर 15/2024 यू/एस 379/आईपीसी, 26/वन अधिनियम के तहत पुलिस थाना बिलावर में मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story