कठुआ पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त 02 खुदाई मशीनें की जब्त

WhatsApp Channel Join Now
कठुआ पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त 02 खुदाई मशीनें की जब्त


कठुआ, 25 मई (हि.स.)। जिले के भीतर अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कठुआ पुलिस ने गुरूवार को पुलिस पोस्ट नगरी के पंडोरी इलाके में निर्माण सामग्री के अवैध खनन में लिप्त 02 एक्सकेवेटर मशीनें जब्त की हैं।

जनकारी के अनुसार डीएसपी मुख्यालय कठुआ मनजीत सिंह की निगरानी में पीएसआई राहुल पराशर इंचार्ज पीपी नगरी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने अपने अधिकार क्षेत्र पंडोरी में पेट्रोलिंग चेकिंग के दौरान 02 एक्सकेवेटर मशीनें जब्त कीं जो बिना किसी कानूनी अनुमति के निर्माण सामग्री के अवैध खनन में लिप्त थीं। इस बीच अवैध खनन में लिप्त दोनों उत्खननकर्ताओं को जब्त कर लिया गया और आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए तुरंत भूवैज्ञानिक और खनन विभाग कठुआ के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

Share this story