अवैध खनन में लिप्त 05 डंपर जब्त
कठुआ 28 मार्च (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने पुलिस चौकी चड़वाल के अधिकार क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन में लिप्त 05 डंपरों को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी चड़वाल की एक पुलिस टीम ने प्रभारी पुलिस चौकी चड़वाल के नेतृत्व में अपने अधिकार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 05 डंपर संख्या जेके02सीएस-2913, जेके02सीएस-8421, जेके21सी-7295, जेके02बीएल-3469, जेके02सीएच-0138 जब्त किए जोकि बिना किसी कानूनी अनुमति के अवैध खनन यानी निर्माण सामग्री के परिवहन में लिप्त थे। इस बीच अवैध खनन में शामिल सभी 05 वाहनों को जब्त कर तुरंत आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए भूवैज्ञानिक और खनन विभाग कठुआ के अधिकारियों को सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।