अवैध शराब सहित तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
अवैध शराब सहित तस्कर गिरफ्तार


अवैध शराब सहित तस्कर गिरफ्तार


कठुआ 09 नवंबर (हि.स.)। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कठुआ पुलिस ने 50 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद कर 01 व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस थाना हीरानगर में एक विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि राकेश कुमार पुत्र मदन लाल निवासी कूटा तहसील हीरानगर अवैध शराब के कारोबार में शामिल है। वहीं एस.डी.पीओ बॉर्डर धीरज सिंह कटोच जेकेपीएस के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर अरुण कौल एसएचओ थाना हीरानगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त के दौरान विशेष चेकिंग के दौरान उक्त व्यक्ति को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उसके अवैध कब्जे से 50 क्वार्टर जेके एक्साइज देसी व्हिस्की बरामद की। इसके बाद अवैध शराब की सभी बरामद खेप को जब्त कर लिया गया और शराब तस्कर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर पीएस हीरानगर में एफआईआर 187/2023 यू/एस 48 (ए)/आबकारी अधिनियम के तहत तत्काल मामला दर्ज किया गया और इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story