40.26 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित एक नशा तस्कर गिरफ्तार
कठुआ 01 दिसंबर (हि.स.)। नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के अपने ठोस प्रयासों को जारी रखते हुए पुलिस कठुआ ने पुलिस पोस्ट नगरी के खोख्याल क्षेत्र में लगभग 40.26 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार डीएसपी मुख्यालय कठुआ मंजीत सिंह की देखरेख में पीएसआई रणबीर सिंह प्रभारी पुलिस पोस्ट नगरी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने खोख्याल इलाके में नियमित नाका चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा, जिसका नाम लक्ष्मी दास उर्फ चाचा पुत्र नेक राम निवासी चक द्रब खान तहसील और जिला कठुआ था। जिसे खोख्याल क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए देखा गया। वहीं तलाशी लेने पर उसके अवैध कब्जे से लगभग 40.26 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। इसके बाद सभी बरामद नशीले पदार्थों को जब्त कर लिया गया और एक व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर पुलिस थाना कठुआ में एफआईआर 507/2023 यू/एस 8/21/22/ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच प्रक्रियाधीन है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।